हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर उनके बेटे सन्नी देओल समेत कई परिजन मंगलवार को हरिद्वार पहुंच गए। पूरा परिवार पीलीभीत हाउस में ठहरा है। धर्मेन्द्र के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया है। मीडिया को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया है। बताया जा रहा है कि अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम बुधवार सुबह हो सकता है। मंगलवार को दिनभर उनके अस्थि प्रवाह कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं रही। कभी हरकी पैड़ी पर पर तो कभी वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन होने की चर्चा चलती रही। वीआईपी घाट पर दिनभर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि वीआईपी घाट के गेट बंद रहे और किसी को भी अंदर जाने अनुमति नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...