वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 6 -- फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की अलीगढ़ के जलालपुर स्थित हवेली को बेचने के षड्यंत्र के आरोपों की पुलिस प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है। इसी बीच चंद्रचूड़ की चाची ने फिर से एसएसपी से मुलाकात करके अपनी बात रखी। उधर, चंद्रचूड़ परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हवेली से बेशकीमती सामान भी चोरी किया गया है, जिसमें केयरटेकर की भूमिका संदिग्ध है। इसे लेकर शिकायत की गई है। साथ ही परिवार की ओर से अब हवेली में सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को चंद्रचूड़ परिवार के साथ मुंबई लौट गए। शहर से पूर्व विधायक कैप्टन बल्देव सिंह की जलालपुर इलाके में द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885 (कल्याण भवन) नाम से कोठी है। कैप्टन बलदेव तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। जुलाई 2022 में उनका निधन हो गया था।...