कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित सरोजनी देवी नेत्र चिकित्सालय पर बालीबुड फिल्म अभिनेता आशीष सिंह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। फिल्म जीरो के हीरो से अपनी फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने वाले क्षेत्र के जासमई गांव के रहने वाले अभिनेता आशीष सिंह ने अपने संघर्षों से लेकर सफलता तक की कहानी बताकर लोगों को प्रभावित किया। वह अभी तक कई फिल्मो और विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता, डॉ.प्रत्यूष द्विवेदी, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला उपाध्यक्ष अतुल वर्मा, नगर उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, वीर सिंह चौहान, रामजी गुप्ता आदि व्यापारियों फिल्म अभिनेता आशीष सिंह को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...