नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से थोड़ी दूरी बनाकर बिजनेस को अपनी जिंदगी का मेन फोकस बना लिया है। 20 साल से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद अब वो एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिछले एक साल में अपनी 12 कंपनियों के लिए करीब 8500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इनमें से दो कंपनियां जल्द ही IPO लाने वाली हैं। विवेक ने ये भी बताया कि वो फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे।बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं विवेक CNBC TV-18 को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उनका दिमाग बचपन से ही बिजनेस में था। उनके पिता एक्टर सुरेश ओबेरॉय को देखकर वो बहुत कुछ सीख पाए। विवेक ने कहा, "पापा हमेशा इन्वेस्टर रहे है...