नई दिल्ली, जनवरी 9 -- दर्शकों को एक्शन फिल्में काफी पसंद हैं। आपने कई बार देखा होगा कि मूवीज में कुछ ऐसे एक्शन सीन होते हैं जिन्हें देखकर आप भी सोच में पड़ जाते होंगे कि आखिर ये सीन शूट कैसे हुआ होगा। आज हम आपको बताते हैं कि फिल्मों में एक्शन सीन कैसे शूट किए जाते हैं।कैसे सीन होते हैं धमाके या खतरनाक एक्शन सीन कई बार आपने देखा होगा कि गाड़ियों में ब्लास्ट होते हैं या फिर कोई भी ऐसे ही सीन होते हैं जो खतरनाक होते हैं, जैसे चलती गाड़ी, ट्रेन या हेलीकॉप्टर शूट, तो आपको बता दें कि ऐसे ज्यादातर सीन स्टूडियो में शूट किए जाते हैं और वीएफएक्स के जरिए इन सीन को बनाया जाता है जैसे नदी में बहने वाला सीन हो या पानी के अंदर का सीन हो या पहाड़ का कोई सीन हो।रियल लोकेशन पर कैसे होते हैं शूट वहीं जो रियल लोकेशन पर शूट होते हैं उन एक्शन सीन के दौरान अलग ...