नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। असरानी अपने पीछे एक भरा पूरा फिल्मी करियर छोड़कर गए हैं। हालांकि इस करियर की शुरुआत करना उनके लिए आसान नहीं रहा। गुरुदासपुर से फिल्मों के जुनून ने उन्हें घर से भागने पर मजबूर कर दिया। मुंबई पहुंचे असरानी के लिए यहां काम मिलना आसान नहीं था। पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करने के बाद असरानी को मुंबई में छोटे-मोटे काम मिलना शुरू हो गया लेकिन इससे घर चलाना आसान नहीं था। यहीं पर उनका परिवार उन्हें वापस गुरुदास पुर ले गया। पिता को मना कर असरानी एक बार फिर से मुंबई तो पहुंच गए लेकिन संघर्ष जारी रहा। तंगी से और काम की कमी से परेशान होकर असरानी ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू ...