नई दिल्ली, मई 6 -- मुमताज हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 60 और 70 के दशक में मुमताज ने अपनी खूबसूरती से कई लोगों को दीवाना बनाया हुआ था। काफी समय से मुमताज फिल्मों से दूर हैं। मुमताज का कहना है कि उन्हें उस तरह के रोल नहीं मिल रहे हैं जैसा वह चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर वह कमबैक करेंगी तो उन्हें कैसे रोल चाहिए।बुड्ढी का रोल नहीं करना मुमताज ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं फिल्मों में बुड्ढी का रोल तो करने वाली नहीं हूं और जैसे मैं लगती हूं वैसा रोल ऑफर हुआ नहीं। जब होगा तब सोचूंगी। मैं ऐसा रोल चहती हूं जो मेरे लुक्स के साथ फिट हो। मैं किसी की मां का रोल करने वाली नहीं हूं।' मुमताज के इस कमेंट को सुनकर फैंस देखना चाहते हैं कि आखिर वह किस तरह के रोल के साथ कमबैक करेंगी। वहीं ए...