नई दिल्ली, मई 5 -- बॉलीवुड और साउथ में कई ऐसी फिल्में हैं जिनके सीक्वल बनते रहते हैं। किसी के 2 पार्ट, किसी के तीन। लेकिन आर माधवन को सीक्वल में काम करना पसंद नहीं है। माधवन ने कहा कि उनके कई ऐसे किरदार हैं जो काफी पसंद गए, लेकिन उन्होंने कभी उसे दोबारा नहीं किया। वह चाहते हैं कि उन्हें स्टीरियोटाइप ना कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह फॉर्मुलैइक सक्सेस से ज्यादा स्टोरीटेलिंग में ज्यादा इंट्रेस्टेंड हैं।क्या बोले माधवन मिड डे को दिए इंटरव्यू में माधवन ने कहा, 'मुझे अभी तक किसी फ्रैंचाइज फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला है, जहां मैं उन्हीं किरदारों को दोहरा सकूं, क्योंकि वे कामयाब रहे थे। मुझे बहुत अच्छा लगता, यह आसान है आराम से बैठो और 5 फिल्मों में काम करो और वो चली नहीं तो कुछ और करो। मैंने बस एक सीक्वल में काम किया है और वो है तनु वे...