रांची, जनवरी 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। आईआईएम रांची ने प्रबंधन की शिक्षा को अधिक व्यावहारिक और रोचक बनाने के लिए सिनेमा आधारित एक विशेष पाठ्यक्रम 'फिल्म एंड द फर्म' शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम में फिल्मों को केस स्टडी के रूप में उपयोग करते हुए नेतृत्व क्षमता, सामाजिक विविधता, नैतिकता, रणनीति, नवाचार, जोखिम प्रबंधन और उद्यमिता जैसे जटिल विषयों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को डीन अकादमिक प्रो. तनुश्री दत्ता, प्रो. विकास पाथे, प्रो. जॉर्ज जोसेफ, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. गौरव मराठे और प्रो. अंबुज आनंद ने इस नवाचार की विस्तृत जानकारी दी। प्रो. विकास पाथे ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को द्वितीय वर्ष के एमबीए छात्रों के लिए वैकल्पिक विषय (इलेक्टिव) के रूप में शुरू किया गया है, जो आईआईएम प्रणाली में संभवतः अपनी तरह का पहला प्रयास है। ...