प्रयागराज, फरवरी 25 -- प्रयागराज। प्रयागराज शहर के व्यस्त इलाके फौव्वारा चौराहे पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार का पीछा करते हुए सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बेखौफ होकर बदमाश भाग निकले। खून से लथपथ शशांक सिंह को उसके दोस्त लेकर बेली अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। जबकि महाकुम्भ की वजह शहर में चारों तरफ पुलिस का सख्त पहरा लगा हुआ है। गोली मारने वालों का नाम सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से थाना नवाबगंज का 22 वर्षीय शशांक सिंह तेलियरगंज में किराये के मकान में रहता था। वह सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ चाइना टाउन गया था। जहां किसी बात को ल...