मेरठ, सितम्बर 2 -- इंचौली थानाक्षेत्र के खरदौनी गांव में रविवार रात को दुस्साहसिक और सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में युवक बाल-बाल बचा। घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। दो आरोपियों पर कातिलाना हमले और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। खरदौनी गांव निवासी सद्दाम रविवार रात अपने दोस्तों के साथ गांव में ही फुरकान के कैफे पर बैठा था। यहां पर शाहवेज नाम के युवक ने सद्दाम से एक कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। सद्दाम ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। शाहवेज ने इसकी जानकारी घर जाकर अपने भाई औरंगजेब को दी। औरंगजेब अपने दोस्त आफाक के साथ बाइक पर कैफे पहुंच गया। यहां पर सद्दाम को देखते ही औरंगजेब बाइक से उतरा और पिस्टल से ताबड़फोड़ फायरिंग कर दी। जा...