चंदौली, मई 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली मालगाड़ी से फिल्मी स्टाइल में कोयला चोरी हो रही है। झारखंड से आने वाली मालगाड़ियों से बेरोकटोक कोयला चोरी हो रहा है। इस दौरान आरपीएफ के जवान मौन स्वीकृति के कारण मूक दर्शक बने रहते है। इससे कायेला चोरों का आतंक बढ़ गया है। झारखंड प्रांत से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोयला लदी मालगाड़ी का रैक गंतव्य को रवाना होती है लेकिन मालगाड़ी का रैक जैसे ही धीमा होती है, शातिर चोर जान पर खेलकर फिल्मी स्टाइल में वैगन में सवार हो जाते है। इसके बाद वैगन से कोयला फेंकने का क्रम जारी हो जाती है। यह क्रम में मालगाड़ी के रवाना होने तक जारी रहता है। जबकि स्टेशन के आसपास यार्ड में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन इसका असर कोयला चोरों पर नहीं दिखता। वही रेलवे लाइन किनारे फेंके गये ...