संवाददाता, दिसम्बर 24 -- यूपी के कानपुर के गंगा बैराज पर मंगलवार शाम चेकिंग कर रही पुलिस टीम को कार सवारों ने कुचलने का प्रयास किया। दो दरोगा और होमगार्ड घायल हो गया। कार सवार बैरियर तोड़ते हुए भाग निकले। उधर, घायल पुलिसकर्मियों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत जिले की कोहना और यातायात पुलिस बैराज पर चेकिंग कर रही थी। जेसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्नाव की ओर से काली रंग की कार आती दिखी। उसमें चार युवक बैठे थे। टीम ने कार को रोकने का इशारा किया। पहले कार धीमी हुई, उसके बाद चालक ने स्पीड बढ़ा दी। पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ने उनकी ओर कार दौड़ा दी।दारोगा का टूटा पैर इस हादसे में अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार, दारोगा पूरन सिंह और होमगार्ड...