संवाददाता, जून 23 -- यूपी के बस्ती में फिल्मी स्टाइल में बैंक अफसरों को अगवा कर बंधक बनाने वाले बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। इन दोनों बदमाशों ने शनिवार की शाम घर लौट रहे बैंक अफसरों को असलहे के बल पर अगवा कर लिया था। बदमाश, अफसरों को कब्रिस्तान के पास ले गए थे। वहां उन्होंने अफसरों की पिटाई की और उनके एटीएम से रुपए ट्रांसफर कराए। बदमाशों ने दोनों के एटीएम कार्ड ले लिए और उसमें जितने रुपये थे, निकाल लिए या कहीं ट्रांसफर कर लिया। उसके बाद परिजनों को फोन कराकर उनके खाते में रुपये मंगाकर निकालते-ट्रांसफर करते रहे। फिरौती वसूलने के बाद बदमाशों ने रविवार शाम अफसरों को छोड़ा था। देर रात पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस बद...