लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- उत्तराखंड के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान दबंगई और फायरिंग के तीन आरोपियों को नैनीताल पुलिस ने बुधवार को भीरा कस्बे से फिल्मी स्टाइल में उठा लिया। एक दुकान पर सामान खरीद रहे आरोपियों को सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस ने पिस्टल दिखाकर काबू किया। नैनीताल पुलिस तीनों आरोपियों को भीरा थाने ले आई। थाने से आरोपियों को उत्तराखंड ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 14 अगस्त को नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बवाल हुआ था। बीडीसी सदस्यों के अपहरण की कोशिश के दौरान फायरिंग की गई थी। इसमें एक के पैर में गोली भी लगी थी। बेतालघाट पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। सीओ गोला रमेश तिवारी बताया कि इस घटना के तीन आरोपी प्रदीप सिंह, अमृत पाल निवासी बाजपुर ...