नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- एक्टर से नेता बने तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय का राजनैतिक करियर एक दुखद घटना के साथ शुरू हुआ है। अपने फैन्स के बीच में थलापति (कमांडर) के नाम से मशहूर विजय ने अपने फिल्मी करियर पर ब्रेक लगाकर इस साल ही नई पार्टी लॉन्च की थी। तमिलनाडु में एक राजनैतिक रैली के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें करीब 36 लोगोंं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस भगदड़ के बाद पीएम मोदी समेत कई लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं दी हैं। इस दुर्घटना के बाद केवल फिल्मी पर्दे पर दिखने वाले विजय की निजी जिंदगी को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा बढ़ गई है, तो चलिए जानते हैं कि कैसे फिल्मी माहौल में पैदा हुआ तमिल सिनेमा का सुपरस्टार कैसे राजनीति की गलियों में पहुंच गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक मशहूर फिल्म निर्देशक एस. ई. चंद्रशेखर...