अयोध्या, अगस्त 18 -- अयोध्या, संवाददाता । अयोध्या में फिल्मी कलाकारों की रामलीला पुनः सरयू तट पर स्थित रामकथा पार्क में होगी। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में 22 सितम्बर से दो अक्तूबर तक चलने वाली रामलीला के लिए भूमिपूजन 22 अगस्त को सुबह 9 बजे होगा । महापौर महंत गिरीश पति तिवारी मुख्य अतिथि होंगे। इस बार की रामलीला में परशुराम को रोल बालीवुड के महाभारत सीरियल में दुर्योधन बने चरित्र नायक पुनीत इस्सर निभाएंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि रामलीला में श्रीराम का रोल फिल्मी कलाकार राहुल भूचर और प्रेम शर्मा कर रहे हैं। सीता का रोल अर्चना दिल्ली की कलाकार करेंगी। रावण का रोल मनीष शर्मा करेंगे। रामलीला के सजीव प्रसारण के दर्शकों की संख्या हो चुकी है 50 लाख के पार बताया गया कि लीला का लाइव प्रसारण शाम 7 से रात 10 बजे तक दूर...