देवघर, सितम्बर 23 -- देवघर शहर के मधुपुर राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े छह हथियारबंद अपराधियों ने दो करोड़ रुपये से अधिक का डाका डाला। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बैंक अधिकारी, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाए रखा और उनके साथ मारपीट की। उनके फोन भी छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से फरार हो गए। पिटाई से बैंककर्मी उत्तम दास की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, अपराधियों ने 1 करोड़ 64 लाख 39 हजार रुपये नकद और करीब 40 लाख रुपये का सोना लूटा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, प्रभारी थाना प्रभारी युनूस अंसारी सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और बैंक अधिकारी और ग्राहकों से पूछताछ की। पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटे...