बिजनौर, अप्रैल 10 -- फिल्मी अंदाज में तमंचा लगाए एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने युवक का शान्ति भंग की आशंका में चालान कर दिया। वायरल फोटो में युवक ट्रैक सूट पहने हुए है और लोवर में पीछे की ओर तमंचा लगा रखा है, जो साफ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर तमंचा लगाए युवक का फोटो देखकर क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई, जिसकी शिकायत किसी ने पुलिस से कर दी। हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर युवक ने तत्काल ही आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया से हटा दी। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी। कोट... सोशल मीडिया पर तमंचा लगाए युवक का फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। -राजेश सिंह सोलंकी, ...