बुलंदशहर, मई 6 -- नरौरा। फिल्मी अंदाज में चलती गाड़ी से माल उड़ाने वाले अलीगढ़ के तीन शातिर नरौरा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। चलती गाड़ियों के तिरपाल को काटकर सामान चोरी करते थे। पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया है। सोमवार को शातिर चोरों की धरपकड़ के बाद नरौरा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों चोर शातिर किस्म के चोर हैं। ये चलती गाड़ी से तिरपाल काटकर सामान चोरी कर लेते हैं। गत 4 मई को चोरों ने थाना नरौरा क्षेत्र में टोल टैक्स पर एक चलते हुए एक ट्रक से तिरपाल काटकर रिफाइंड तेल के टिन चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़ितों ने थाना नरौरा में मामला दर्ज कराया था। नरौरा थाना प्रभारी रामनरायन सिंह ने बताया कि मामले में तहकीकात करते हुए जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए तो घटना के समय एक आदमी एक टैंपो में साम...