अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी और निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही की पाकीजा मुहब्बत एक बार फिर ताजा हो गई है। जिसका गवाह बीते शनिवार को अहमदाबाद में हुआ 70 वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का चमकदार समारोह बना। इस समारोह की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म निर्माता करण जौहर ने की। समारोह में दिलीप कुमार, नूतन और मीना कुमारी की बेहतरीन फिल्मी विरासत को भी पूरी शिद्दत से याद किया गया। मीना कुमारी को मिला सम्मान अमरोहा के मोहल्ला लकड़ा के मूल निवासी फिल्म निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही को अभिनेता शाहरुख खान और करण जौहर के हाथों से दिया गया। फिल्म एक्टर शाहरुख खान ने मीना कुमारी के इस सम्मान के लिए ताजदार कमाल का नाम पुकार उन्हें स्टेज पर बुलाया। समारोह में मौजूद निर्देशक रमेश स...