हल्द्वानी, अगस्त 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गौला बैराज से पानी नही मिलने पर बुधवार को जल संस्थान के फिल्टर प्लांट ठप हो गए। दिनभर प्लांट बंद होने से शाम को पेयजल की आपूर्ति ठप रही। पेयजल नहीं मिलने से जनजीवन प्रभावित रहा। सिंचाई विभाग की नहर में बीते मंगलवार को बहे युवक को खोजने के लिए बुधवार को अभियान चलाया गया। इसके लिए सुबह आठ बजे गौला बैराज से नहर में पानी भेजना बंद कर दिया गया। इससे जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को भी पानी नहीं मिला। देर शाम चार बजे बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद प्लांट दोबारा चालू हो सका। दिनभर प्लांट बंद होने से जरूरी शाम को सप्लाई नहीं हो सकी। इससे लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग ने ट्यूबवेल से पानी की जरूरत को पूरा करने की कार्रवाई की। इसके बाद भी जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल सका। जल संस्थ...