फतेहपुर, फरवरी 1 -- फतेहपुर,संवाददाता। मां गंगा की जलधारा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के अथक प्रयास किए गए, समाजसेवी संगठनों व अधिकारियों ने कई कदम उठाए लेकिन प्रभावी साबित नहीं हुए। कई स्थानों पर गंदगी के साथ बहाए जा रहे गंदे पानी की रोकथाम को ध्यान में रख अधिकारियों ने बैठक कर संबंधितों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने मां गंगा के नियमित घाटो की साफ सफाई के अलावा समय पर कूड़ा उठान व निस्तारण के लिए आरआरसी सेंटर भेजने के साथ गांवो की आबादी का प्रवाहित हो रहा गंदा पानी रोकथाम के लिए फिल्टर चैंबर निर्माण कराया जाए। साथ ही श्रीबांके बिहारी गंगा सरोवर में रोशनी, सफाई व पक्का घाट भिटौरा के जीर्णोद्धार हेतु निरीक्षण के निर्देश दिए। ग्रापं में निर्मित आर...