मुंगेर, मई 4 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड की बलिया पंचायत की जमुआ गांव के चंदन कुमार सिंह ने 27 अप्रैल से 5 मई तक फिलीपींस में आयोजित 16 वीं एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप 2025 में मेंस फोर वर्ग टीम में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का मान गढ़ाया है। शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टाईब्रेकर में थाईलैंड को 17-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत का सामना मलेशिया की टीम से हुआ,जिसमें भारत को 9-17 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को रजत पदक मिला। भारतीय टीम में बिहार के चंदन कुमार सिंह, झारखंड के सुनील बहादुर, दिनेश कुमार तथा दिल्ली के नवनीत सिंह शामिल थे। चारों खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के साथ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। चंदन की उपलब्धि पर पूरे सुपौल प्रखंड में हर्ष का माहौल है। वि...