आजमगढ़, अगस्त 7 -- आजमगढ़। फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति के भारत आने पर सम्मान में पीएम मोदी की ओर से आयोजित मध्याह्न भोज पर जिले के हरिहरपुर घराने के कलाकार मोहन मिश्रा ने संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संगीत कार्यक्रम से पीएम मोदी, फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति एवं फिलीपींस के अतिथि काफी प्रसन्न हुए। कलाकार मोहन मिश्रा के जिले में आगमन पर सांस्कृतिक संस्थानों ने जमकर स्वागत किया। हरिहरपुर घराना में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अजमतगढ़ में 11 को निकलेगी तिरंगा यात्रा सगड़ी। अजमतगढ़ में गुरुवार को आजमगढ़ भाजपा मंडल की हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में 11 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तिरंगा यात्रा से लोग उत्साह...