नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के वकीलों ने फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे के विरुद्ध मानवता के खिलाफ अपराधों के तीन मामलों में आरोप लगाए हैं। 80 वर्षीय डुटर्टे पर 'नशीली दवाओं के विरुद्ध युद्ध' के नाम पर कम से कम 76 हत्याओं में शामिल होने का इल्जाम लगाया गया है। बता दें कि यह आरोप-पत्र 4 जुलाई को दायर किया गया था, और इसे 22 सितंबर को सार्वजनिक किया गया।डुटर्टे पर लगे तीन आरोपपहला: 2013 से 2016 तक दावाओ शहर के मेयर के पद पर रहते हुए 19 हत्याओं में सह-आरोपी के रूप में उनकी कथित संलिप्तता।दूसरा: 2016-2017 में राष्ट्रपति के रूप में उच्च-मूल्य के निशानों से जुड़ी 14 हत्याओं में उनकी भूमिका।तीसरा: 2016 से 2018 के दौरान नशीली दवाओं के उपभोक्ताओं या प्रचारकों के विरुद्ध अभियानों में हुई 43 हत्याओं में उनकी...