नई दिल्ली, जून 2 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के कोलोराडो में यहूदी कार्यक्रम में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस दौरान उन्होंने पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका जैसे देशों में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। बता दें कि कोलोराडो में एक फिलिस्तीनी समर्थक ने लोगों की भीड़ पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। सोमवार को शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बोल्डर, कोलोराडो में हुए आतंकी हमले पर चिंता जताई है। हमें यह जानकर राहत मिली है कि इसमें किसी की जान नहीं गई।" उन्होंने आगे अमेरिका के विदेश मंत्री रूबियो की बातों पर सहमति जताते हुए कहा, "हम विदेश मंत्री रूबियो के इस विचार से सहमत हैं कि हमार...