नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की भीड़ की ओर से हत्या पर चिंता जताई है। इसे लेकर कांग्रेस पर भाजपा हमलावर हो गई और प्रियंका पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो बर्ताव हो रहा है, उनको सड़कों पर खुलेआम पीट-पीटकर मारा जा रहा है। आज कांग्रेस के लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं। यह कैसी विडंबना है। ये वही लोग हैं जो CAA, NRC का विरोध कर रहे थे। ये वही प्रियंका गांधी हैं जो फिलिस्तीन के लिए बैग पर चित्रकारी करके संसद पहुंच गईं। मगर, आज बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए मगरमच्छ के झूठे आंसू बहाने का काम शुरू कर दिया।' यह भी पढ़ें- बंगाल की रैली में नहीं उतर पाया पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर, कोलकाता लौटना पड़ा गौरव वल्लभ न...