जामताड़ा, जून 18 -- फिलिस्तीन पर हो रहे हमले के विरोध में नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के सुभाष चौक पर विभिन्न वामपंथी पार्टियों द्वारा एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ सभा सीपीआईएम जिला कमेटी के सदस्य निमाई राय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान इजरायल के द्वारा फिलिस्तीन जनता पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा की। मौके पर सीपीआईएम के जिला कमेटी सदस्य चंडीदास पुरी,जिला कमेटी सचिव सुजीत कुमार माजी व लखन लाल मंडल एवं सीपीआई माले के देबू चौधरी ने बताया कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के इशारे पर इजरायल निर्दोष फिलिस्तीन जनता पर हमले कर रही हैं,जो काफी चिंताजनक है। फिलिस्तीन के 55000 से अधिक निर्दोषों की हत्या कर दी गई है, जो काफी चिंताजनक है। इस कार्यक्रम का मुख्य नारा था इज...