नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- सीजफायर घोषित होने के बावजूद गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सीजफायर का उल्लंघन करने के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच, रॉयटर्स/इप्सोस के एक ताजा सर्वेक्षण ने खुलासा किया है कि अधिकांश अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि अमेरिका को फिलिस्तीनी राज्य को औपचारिक मान्यता देनी चाहिए। उनका तर्क है कि इससे मध्य पूर्व में इजरायल के साथ 'दो-राज्य समाधान' संभव हो सकेगा। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिलिस्तीन-विरोधी नीति से पूरी तरह विपरीत है, जो जनता की राय से मेल नहीं खाती। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह छह दिनों तक चला सर्वेक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। इसमें 59 प्रतिशत लोगों ने फिलिस्तीनी राज्य को अमेरिकी मान्यता देने का समर्थन किया, जबकि 33 प्रतिशत ने इसका विरोध जताया।...