गाजा, अगस्त 12 -- इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद भड़की जंग ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिलाने की वैश्विक मांग को फिर तेज कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के तीन-चौथाई सदस्य देशों ने फिलिस्तीनी देश को मान्यता देने या जल्द ही मान्यता देने की योजना बनाई है। इसी क्रम में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को मान्यता देगा। एएफपी के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 193 में से कम से कम 145 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके हैं या देने की योजना बना रहे हैं। इसमें फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देश भी शामिल हैं। यह कदम लंबे समय से चली आ रही उस धारणा से अलग है कि फिलिस्तीन को केवल इजरायल के साथ वार्ता के जरिए ही देश का दर्जा मिल सकता ह...