नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पिछले दो साल से चल रहे इजरायल और हमास संघर्ष के मद्देनजर वैश्विक नेता इस वक्त फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दे रहे हैं। ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी खुले तौर पर इसे मान्यता दे चुके हैं। जब इटली की मेलोनी सरकार ने इसे मान्यता देने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया, तो मिलान में फिलिस्तीनी समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। अब पीएम मेलोनी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वह फिलिस्तीन को मान्यता देने के विरोध में नहीं है। लेकिन इससे पहले उनकी दो शर्तें हैं। पहली यह की हमास तुरंत सभी इजरायली बंधकों को छोड़ दे, दूसरी यह कि हमास को तुरंत ही फिलिस्तीन में सरकार से बाहर कर देना चाहिए। न्यूयॉर्क में यूएनजीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची इटली की पीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "मैं फिलिस्त...