नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के अंतर्गत न आने वाले कनाडाई सामानों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है। ट्रंप के इस आदेश से अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी देश कनाडा के साथ महीनों से चल रहा टैरिफ विवाद और बढ़ गया है। इतना ही नहीं, वाइट हाउस के एक फैक्ट शीट में कहा गया है कि नए टैरिफ से बचने के लिए दूसरे देशों के जरिए भेजे जाने वाले कनाडाई सामानों पर 40% का ट्रांसशिपमेंट शुल्क लगाया जाएगा। वाइट हाउस की तरफ से नया टैरिफ दांव ऐसे वक्त में खेला गया है, जब पड़ोसी कनाडा ने फिलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि ट्रंप कनाडा के इस फैसले से बहुत नाराज हैं। इसीलिए उन्होंने कनाडा पर टै...