नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारत के एक प्रमुख राजनीतिक दल ने शनिवार को देश के लोगों से 'गाजा के लिए मौन' नाम के वैश्विक अभियान को समर्थन देने की मांग की और इसके लिए लोगों से हर रोज रात को 9 बजे से 9.30 बजे तक आधे घंटे के लिए अपना मोबाइल फोन बंद रखने का अनुरोध किया। यह मांग भारत के एक प्रमुख राजनीजिक दल CPI (M) यानी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की तरफ से की गई। इसका मकसद बताते हुए पार्टी ने कहा कि यह एक प्रतीकात्मक अभियान है, जिसका उद्देश्य फिलिस्तीनी पर इज़राइल द्वारा किए जा रहे क्रूर, नरसंहारक हमले का विरोध करना और फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाना है। इस बारे में जारी एक प्रेसनोट के जरिए वामपंथी पार्टी ने कहा, 'CPI(M) देश भर के लोगों से इस डिजिटल विरोध में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करती है। अपने-अपने मोबाइल फोन को बंद ...