लखनऊ, जून 17 -- वामपंथी दलों ने मंगलवार को फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के तहत कलेक्ट्रेट में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ विरोध दर्ज जताया। वामपंथी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। वामपंथी नेताओं ने भारत को उसकी ऐतिहासिक भूमिका याद दिलाते हुए फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा होने की अपील की। सीपीएम की जिला सचिव मधु गर्ग ने कहा कि बीते 20 माह से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध में अब तक 54 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की हत्या की जा चुकी है। इसमें 60 फीसदी से अधिक महिलाएं व मासूम बच्चे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संस्थाओं से इजरायल पर युद्ध विराम का दबाव बनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को उसकी जमीन वापस दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने र...