नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- गाजा में जारी संघर्ष के बीच ब्रिटेन, फ्रांस,कनाडा समेत कई देशों ने फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता दे दी है। इन देशों के इस फैसले से अमेरिका और इजरायल ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने इस फैसले के लिए इन देशों की कड़ी निंदा की है। ऐसे में अब फिलिस्तीन ने ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन कर दिया है। एक फिलिस्तीनी डिप्लोमैट के अनुसार, उन्होंने इसके इसके लिए आवेदन किया है। क्योंकि हाल ही में कई देशों ने उन्हें राष्ट्र के रूप में मान्यता दी है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में फिलिस्तीनी राजदूत अब्देल हाफिज नोफल ने कहा कि फिलिस्तीन ब्रिक्स की पूर्ण सदस्यता प्राप्त करना चाहता है। हालांकि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक वह इसमें अतिथि देश के रूप में शामिल रहेगा। नोफेल ने रूसी मीडिया से ब...