भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने फिलिस्तीन का झंडा लहराने और उसके समर्थन में नारे लगाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह न केवल राष्ट्रहित के खिलाफ है, बल्कि भारत की सशक्त विदेश नीति पर सीधा प्रहार है। अर्जित ने कहा कि यह घटना विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा है, जिसने युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। भागलपुर की गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश किसी कीमत पर सफल नहीं होगी। मैं जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषी युवक पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...