भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तातारपुर से स्टेशन चौक के बीच शुक्रवार को हुए मिलादुन्नबी के दौरान कुछ युवकों का एक गाड़ी पर चढ़कर फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस आशय की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी शुभांक मिश्रा को सौंपा है। पुलिस की टीम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम आईडी से झंडा लहराने वाले की तलाश में जुट गई है। इस संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फिलिस्तीन का झंडा फहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है। झंडा लहराने वाला युवक कौन, घटना किस तिथि और किस जगह की है। इसका पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी...