नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। इसके अलावा उसके भाई साहिल का नाम भी सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की साजिश ​​जिकरा ने रची थी, जो अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या का बदला लेना चाहती थी। वह करीब 15 दिन पहले आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आई थी।कौन है जिकरा जिकरा खुद को लेडी डॉन कहती है। उसे सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करने का शौक है। उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 15.5 हजार फॉलोवर्स हैं। उसने अबतक 685 पोस्ट डाले हैं। जिकरा ने अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह फिलिस्तीन का झंडा लगाया है। शेर दी शेरनी नामक प्रोफाइल पर उसने डांस, तमंचा लहराते और हुक्क...