हाजीपुर, सितम्बर 7 -- गोरौल,संवाद सूत्र। मोहमद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर निकाले गए जुलूसे मोहम्मदी में सरेआम फिलिस्तीन का झंडा लहराने के विरोध में शनिवार की देर शाम हिन्दू पुत्र संगठन द्वारा गोरौल चौक से आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च गोरौल चौक से होते हुए हरशेर, इनायतनगर सहित कई जगहों से गुजरा। आक्रोश मार्च में चल रहे लोगों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराने वालों के विरुद्ध नारेबाजी भी किया और पुलिस प्रशासन से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया झंडा लहराने वालों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सभी दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...