नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- फ्रांस के कई शहरों के महापौर सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने नगर निगम भवनों पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की तैयारी कर रहे हैं। यह कदम संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांस द्वारा फिलिस्तीन को औपचारिक रूप से एक राज्य के रूप में मान्यता देने की प्रक्रिया के बीच उठाया जा रहा है। समाजवादी नेता ओलिवियर फॉर के आह्वान पर कई महापौर इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यूरोप में सबसे बड़ी यहूदी और मुस्लिम आबादी वाले इस देश में ऐसा करना सामाजिक तनाव को और बढ़ा सकता है।झंडा लहराने पर सख्त प्रतिबंध मंत्रालय ने नगर निगम भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने से सख्ती से मना किया है, और ऐसे निर्णयों को प्रशासनिक अदालतों में चुनौती देने की सलाह दी है। दूसरी ओर, पेरिस के बाहरी ...