भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रेलवे स्टेशन पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने और आपत्तिजनक नारा लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज राउत के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों आरोपियों को मो. अरमान, मो. सानू और. मो. मुजम्मिल को हबीबपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से फिलिस्तीनी झंडा और मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद हबीबपुर पुलिस ने आरोपियों को रेल थाना को सौंप दिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। झंडा लहराने और नारेबाजी का वीडियो भी वायरल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...