भभुआ, मई 15 -- कैमूर में गुरुवार को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, पूरे माह 40 से 45 डिग्री तक तापमान बना रहेगा, हो रही है परेशानी कैमूर जिले में आसमान में बादल छाए रहेंगे, पर नहीं बरसेगा मेघ धुंधला व आंशिक बादल से नहीं मिल रही राहत, बच्चे-वृद्ध परेशान (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में फिलहाल गर्मी, तीखी धूप व लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पूरे माह 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बना रहेगा। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, फिलहाल राहतों का दौर खत्म हो गया है और दिन में आसमान से आग बरसेगी। राहगीरों के बदन झुलसेंगे। घर की दीवारें व धरती दहकेगी। मौसम विभाग की मानें तो कैमूर का मौसम इस सप्ताह और अधिक गर्म होने वाला है। यहां का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। भले ही मौस...