प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- आईजीआरएस रैंकिंग में तमाम प्रयास के बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को सितंबर माह की जारी सूची में जिले को एक बार फिर 75वां स्थान मिला है। इसके पूर्व अगस्त में भी यही स्थान था, जबकि जुलाई में 74वां स्थान मिला था। आईजीआरएस मामले में रैंकिंग में सुधार न होने पर एडीएम सिटी सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को 80 रैंडम मामलों में शिकायतकर्ताओं और विभागीय अफसरों को बुलाया। ये वो शिकायतकर्ता थे, जिन्होंने बार-बार शिकायत की। मेजा के एक मामले में शिकायतकर्ता ने एक फीट की गली को चौड़ा करने के लिए कहा था। जिस पर वो कोर्ट गईं और वहां से उनके पक्ष में निर्णय आया। तहसीलदार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, लेकिन काम में अध्याधिक वक्त लगाया। जिस बीच दूसरा पक्ष कोर्ट चला गया। इस पर एडीएम सिटी ने तहसीलदार को नोटिस दिया। क्...