नई दिल्ली, जुलाई 9 -- टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एमआरएफ (MRF) के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर एक बार फिर 150000 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। एमआरएफ के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट के अधिक के उछाल के साथ 151552.30 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में टायर कंपनी के शेयर 4.11 पर्सेंट की तेजी के साथ BSE में 150879.30 रुपये पर बंद हुए। एमआरएफ के शेयरों में बुधवार को 5956.40 रुपये की तेजी आई है। 4 महीने में 44000 रुपये से ज्यादा चढ़ गए MRF के शेयरटायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर पिछले चार महीने में करीब 42 पर्सेंट उछल गए हैं। एमआरएफ के शेयरों में चार महीने में 44322 रुपये की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 1,06,557 रुपये पर थे। एमआरएफ के शेयर 9 ...