नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जहां शनिवार को औसत एक्यूआई (AQI) 385 दर्ज किया गया। दिल्ली के 19 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की धीमी गति और बारिश नहीं होने से प्रदूषक कण जम गए हैं जिससे हवा मानकों से सवा तीन गुना अधिक जहरीली हो गई है। अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, दिल्ली के कम से कम 20 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों ने गंभीर कैटेगरी में रीडिंग दर्ज की। यानी ये स्टेशन रेड जोन में पाए गए। दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शुक्रवार को 332 की तुलना में शनिवार शाम को 4 बजे 385 था। यह 'बहुत खराब' श्रेणी में यानी गंभीर श्रेणी के नजदीक दर्ज किया गया। विशेषज्ञों की मा...