नई दिल्ली, मई 29 -- आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को एक बार फिर अपने 'पुराने मददगार' चीन का सहारा मिला है। विदेशी मुद्रा भंडार को डबल डिजिट में बनाए रखने के लिए इस्लामाबाद को अरबों की सौगात मिलने जा रही है। संकट में डूबे मुल्क को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इस डील के पीछे ड्रैगन की दिलचस्प रणनीति छिपी है - एक ऐसा कदम जो केवल कर्ज नहीं, उसे डबल फायदा दे रहा है।क्या है डील? पाकिस्तान ने हाल ही में चीन के कमर्शियल बैंकों से लिए गए 1.3 अरब डॉलर के कर्ज की किश्तें लौटा दी हैं। अब चीन ने भरोसा दिलाया है कि ये रकम फिर से युआन में पाकिस्तान को दी जाएगी। इसके अलावा, जून में पाकिस्तान को 2.1 अरब डॉलर (करीब 15 अरब युआन) की एक और सिंडिकेट लोन की अदायगी करनी है, जिसे चीन फिर से युआन में ही रीलेंड करेगा।ड्रैगन का डबल फायदा चीन लंबे समय से चाहता है कि ...