पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। स्टेशन रोड पर दूसरे दिन भी जाम के झाम में वाहन रेंगेते देखे गए। जाम में ही एक जनप्रतिनिधि का वाहन भी फंसा रहा जो हूटर बजवाते रहे। इसके बाद भी जाम के हालत वैसे ही बने रहे। करीब आधा घंटा तक वाहन जाम में रेंगते दिखाई दिए लेकिन जिम्मेदार कहीं नजर नहीं आए। रक्षाबंधन पर्व होने के कारण स्टेशन रोड पर पर काफी आवाजाही बढ गई है। ऐसे में स्टेशन चौराहे पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए किसी के न होने मनमाने ढंग से लोग अपने वाहनों को फुटपाथ पर खडे कर देतें हैं। एक दिन पहले लोग करीब दो घंटा तक जाम से जूझे थे। ऐसा ही कुछ दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर को भी देखा गया। हल्की बारिश के बीच करीब आधा घंटा तक लोग जाम में फंसे रहे। एक ओर बाइकों के खडे होने से सडक किनारे का रास्ता बंद हो गया तो बीच में दोनों ओर वाहन बेतरतीब आकर खडे हो ग...