नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत में सेडान कारों के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) अपनी पॉपुलर ऑक्टेविया RS (Octavia RS) को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लेकिन, इस बार इसकी संख्या बेहद लिमिटेड होगी। इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स ही भारत लाई जाएंगी। इसके प्री-बुकिंग की शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 से होगी। इसकी डिलीवरी की शुरुआत 6 नवंबर 2025 से होगी यह भी पढ़ें- GST घटने के पहले ही दिन मारुति ने 25000 और हुंडई ने 11000 कार बेच डालींभारत में कीमत भारत में अभी तक इसकी कीमत घोषित नहीं की गई है, लेकिन यूके में इसकी कीमत £39,965 यानी लगभग 47.7 लाख रुपये है, लेकिन भारत में आयात टैक्स के चलते और महंगी हो सकती है। क्या है खास? ऑक्टेविया RS (Octavia RS) को इस बार फुली-बिल्ट-अप (FBU) यूनिट के तौर पर सी...