मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहरलाल रोड स्थित उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद में आयोजित पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला सोमवार को संपन्न हो गया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस मेले में 50 लाख से अधिक का कारोबार हुआ। मेले में कुल 60 स्टॉलों लगाए गए थे। खरीदारों ने सबसे अधिक रुचि रेडिमेड कपड़ों में दिखाई। इस मेले में महिला उद्यमियों ने खुद से बनाई सामग्रियों के स्टाल लगाए थे, जिनमें आचार, महिलाओं से जुड़ी कपड़े, कृषि यंत्र, साइकिल आदि शामिल थे। परिषद के अधिकारियों के अनुसार मेला से उन महिलाओं में काफी उत्साह बढ़ा है जो अपना उद्यम चला रही हैं। उन्हें बाजार मिला। परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भिमेसेरिया ने बताया कि मेले में महिलाओं के द्वारा खुद के उद्यम में तैयार समाग्रियों के स्ट...